Thursday, May 6, 2021

वो वृक्ष

कुछ सालों पहले किसी ने, 
एक कलम यहाँ लगायी थी l
बड़े ख़याल और प्रेम से,
फिर मेरी सिचाई शुरू की थी l

पर शायद कुछ हुआ उसके साथ,
नहीं दिखा फिर कभी वो हाथ l

बस अकेला ही मैं पलता गया.
अंधड़, तूफान सब सहता गया l 
मल -मूत्र और सड़े पानी से, 
स्वयं को मैं सींचता रहा l

धीरे - धीरे कद बड़ा, 
शाखाओं का विस्तार हुआ l
नन्ही सी कलम ने , 
वृक्ष का रूप धारण किया l

पंछियों को आश्रय दिया, 
मुसाफिर हेतु साया किया I
क्षुधातुर की क्षुधा मिटाई,
रोगियों को दी मुफ्त दवाई l

बस ऐसे ही चल रही थी मेरी जिंदगानी, 
यही थी मेरी अब तक की कहानी l

खुश था, कि जीवन मिला, 
पर हकीकत से अनजान था l
इंसानों में भी भिन्नता होगी, 
इसका मुझे ज्ञान न था l

एक भले ने जीवन दिया, 
तो दूसरे ने काट दिया l
मेरे सारे अरमानो पर, 
कुल्हाड़ी से प्रहार किया l

पहले मेरी शाखों को काटा ,
मानो किसी ने मेरी भुजाओं को तोड़ा l
फिर वार किया मेरे तने पर,
जैसे चाकू पेट के अंदर l
फिर उखाड़ फेंका मेरी जड़ों को, 
मानो काटा मेरे पंजों को l

मेरा तो कोई स्वार्थ ना था, 
परमार्थ ही मेरा कर्म था l
फिर भी मेरी हत्या पर, 
माथे पर उसके कोई शिकन न था l

ऐसी निर्मम मौत दी उसने, 
कि रूह मेरी कांप गयी l
नहीं चाहिए अब और नवजीवन, 
चाह मुझे अब, रही नहीं l




Tuesday, May 4, 2021

टूटते रिश्ते टूटते सपने

 इन बिखरते बिगड़ते रिश्तों के दरमियान, 
एक आशियां मैं बसाना चाहता था l

जिसमे एक उम्मीद थी, 
कि ढांचा एक दिन घर बनेगा l
और प्यारा सा कुटुम्ब फिर, 
उसमे सदा निवास करेगा l

उसकी नींव में एक विश्वास था, 
पानी सा बहाव था l
मिट्टी में प्यार था और 
पत्थर सा संकल्प था l

इमारत पर इमारत चढ़ती गयी, 
आकांक्षाएँ मेरी बढ़ती गयी l
सोचा था अब नजदीक है पल, 
साथ रहेंगे फिर हर प्रहर l

पर क्या पता था 
कि ऊंचाई तक पहुंचने पर, 
कुछ रिश्ते छूट जायेंगे l
जिनका मतलब पूरा हो गया, 
वो यूँ किनारा कर जायेंगे और 
अंखियों के वो कुटुंब के सपने, 
अधूरे ही रह जायेंगे l

मतलब का ये संसार है, 
काम है तो परिवार है l
रिश्तों की परवाह रही नहीं, 
स्वयं के सिवा कोई दिखता नहीं l

यही तो वो सच्चाई थी, 
जो मैंने देखी नहीं l
बस सपना था एक कुटुंब का मेरा, 
फिलहाल वो पूरा हुआ नहीं l

माना इस बार मैं विफल रहा, 
पर प्रयास अनवरत रहेगा l
आशियाने का वो स्वप्न मेरा, 
पूरा अवश्य होकर रहेगा l

अभ्युत्कर्ष पोएट्री 

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...