आज मैंने कुछ नया देखा है ....
पत्तियों को हवा के साथ लहराता देखा है ,
चिड़ियों की चहचाहट और पतंगों को उड़ते देखा है ,
हवा में मिट्टी को बहते देखा है ,
बच्चों का दादी से प्यार देखा है।
आज मैंने कुछ नया सीखा है ....
पत्तो का हवा से वात्सल्य सीखा है ,
चिड़ियों की चहचाहट में राग को सीखा है ,
मिट्टी की अस्थिरता को सीखा है ,
दादी -पोते के प्यार को सीखा है।
खाने के लिए उछलता-कूदता देखा है ,
लोगो की हँसी को महसूस करना सीखा है,
नए चरण में उतरते देखा है ,
नया बनने की कोशिश करना सीखा है।
आज मैंने कुछ नया देखा है ,
आज मैंने कुछ नया सीखा है।
चीटियों को गिरते -चढ़ते देखा है ,
चीटियों से मेहनत करना सीखा है।
किसी को दुःख में दुःखी देखा है
तो किसी के दुःख को बाँटना सीखा है।
नया बदलाव होते हुए देखा है ,
जीवन में बदलाव करना सीखा है।
आज मैंने कुछ नया देखा है ,
आज मैंने कुछ नया सीखा है।
Great
ReplyDeleteThanks ..keep loving
DeleteThanks
ReplyDelete🙌🙌🙌👌👌👌👍👍👍
ReplyDeletethanks ....keep loving
Delete"जीवन में बदलाव करना सीखा है" 👌👌👌👌
ReplyDeleteProud of you my friend.
thanks ...keep loving..
ReplyDelete