डॉक्टर बोला बेटी है।
बाबा ख़ुश माँ भी खुश ,
बेटी लायी पूरा सुःख।
सालभर की हो गई लाड़ली,
माँ-बाप की प्यारी बावली।
चलना सिखाया खूब खिलाया ,
रोइ ख़ूब तो शोर मचाया।
समय बीता तेजी से ,
पौधा बड़ा जल्दी से।
माँ -बाप को चिंता है ,
बेटी का ब्याह करवाना है।
रिश्ते आये खूब आए ,
कभी पसंद आये तो कभी नी आए।
एक रिश्ता आया है ,
जो सभी को भाया है।
बात हो गयी पक्की ,
रिश्ता होगा पूरा जल्दी।
पंडित आया पैगाम लाया ,
ब्याह कब होगा यह बताया।
हुई तैयारिया मची धूम ,
बुलावा भेजा सबको ख़ूब।
ब्याह हुआ अच्छे से ,
पूरे हुए अरमां अपने से।
रोना आया माँ-बाप को।,
बेटी बोली याद रखना मुझको।
रखा जिसे पलकों की छाँव में ,
चली बिटिया नए राह में।
बाबुल का अँगना छूट गया ,
माँ का पल्लू रह गया।
बेटी बोली बाबुल से ,
रखना ख्याल अच्छे से।
बाबुल बोला बेटी से ,
मेरा अँगना छोड़ दिया तूने।
चली छोड़ तू मेरा अँगना ,
बनाना नए घर को अपना।
माइके को याद न करना ,
ससुराल में नाम कमाना।
तेरी लाज से मेरी लाज है ,
तुझ पर मेरा जीवन कुर्बान है।
Very nice Utkarsh..
ReplyDeletethanks ... keep showering love
DeleteOsssm one dude.... really heart tching
ReplyDeleteThanks ..keep loving
ReplyDeletegreat poem
ReplyDeletethanks.. keep liking
DeleteNice
ReplyDeleteThanks...keep showering support
Delete