Saturday, July 28, 2018

सावन

आया सावन आया सावन ,
दिल लुभाने आया सावन ,
गीले मोती को लाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।

सावन तुम बड़े खास हो ,
किसानो की तुम आस हो ,
मिट्टी की प्यास बुझाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।

देखो-देखो नाचे मोर,
सावन में चारों ओर ,
हरियाली तीज को लाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।

सूखे बागानों में रौनक आ गयी ,
पंछियो की चहचाहट फिर छा गयी ,
वनों को जान देने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला। 

नदियाँ फिर से भर जाएगी ,
जमीनें फिर से खिल जाएगी ,
पहाड़ों का शृंगार करने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला। 

आया सावन आया सावन ,
दिल लुभाने आया सावन।

2 comments:

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...