आया सावन आया सावन ,
दिल लुभाने आया सावन ,
गीले मोती को लाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।
सावन तुम बड़े खास हो ,
किसानो की तुम आस हो ,
मिट्टी की प्यास बुझाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।
देखो-देखो नाचे मोर,
सावन में चारों ओर ,
हरियाली तीज को लाने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।
सूखे बागानों में रौनक आ गयी ,
पंछियो की चहचाहट फिर छा गयी ,
वनों को जान देने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।
नदियाँ फिर से भर जाएगी ,
जमीनें फिर से खिल जाएगी ,
पहाड़ों का शृंगार करने वाला ,
आया ऐसा सावन मतवाला।
आया सावन आया सावन ,
दिल लुभाने आया सावन।
👌👍
ReplyDeletethanks..keep liking
ReplyDelete