Thursday, July 26, 2018

प्रभु-भक्ति


प्रभु भक्ति में मन लगा है ,
दिल मेरा ईश्वर से जुड़ा है।

   तुम हो खुदा तुम हो कृपालु ,
तुम हो नानक तुम ही दयालु।

दीप ज्योत जलाकर और छोडकर सारे काम ,
ले रहा हूँ भक्ति में भगवन मेरे आपका नाम।
प्रस्तुत है मेरे भाव आपके समक्ष में ,
भक्त हूँ मैं आपका कहता हूँ इस उपलक्ष में।

मन मोहे राम बसे ,
मन तुझमें लगाऊँ कैसे 
दिल मोहे गोपाल बसे ,
दिल तुझसे मिलाऊँ कैसे।

नैनो में मेरे महावीर बसे ,
नैनो को तुझसे जोड़ूँ कैसे 
कानों में मेरे बुद्धा बसे 
ध्वनि तेरी मैं सुनू कैसे। 

सपनों में मेरे ख़ुदा बसे ,
सपनें तेरे मैं देखू कैसे 
आवाज़ में मेरे नानक बसे 
आवाज़ तुझे मैं दूँ कैसे। 

ध्यान में मेरे जीजस बसे ,
ध्यान तुझ पर लगाऊँ कैसे 
आत्मा में मेरे शिव बसे 
आत्मा को तुझसे मिलाऊँ  कैसे।
                                                      अभ्युत्कर्ष 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...