वो रात बारिश वाली थी ,
जब कायनात ने हमे मिलाने की साज़िश रची थी।
जैसे बारिश की बूंदों का एहसास कुछ खास होता है ना
वैसे ही पहली नज़र का प्यार होता है।
कुछ अलग कुछ जुदा,
जस्ट लाइक रोटी विथ नुटेला।
मैं सामान खरीद रहा था और बारिश को कोस रहा था,
मगर वो बारिश की बूंदों से खेल रही थी,
उन्हें छू रही थी छप - छप कर रही थी।
मेरी नज़रे उस पर पड़ी ,
साँसे मेरी एकदम से रुकी।
वो गीले गीले बाल और उसकी पलकों का झपकना ,
फिर मेरे दिल की धड़कनो का तेज तेज चलना।
ये पहली नज़र का पहला प्यार था ,
जिसका खुमार कुछ अलग ही था।
जो बारिश पसंद न थी
वो अब अच्छी लगने लगी।
दीवाने की दीवानगी
अब और बढ़ने लगी।
बारिश प्यार का सिम्बल है ये तो पता था ,
पर ये हकीकत में होगा ये नहीं जनता था।
ये फीलिंग्स डेट आई कैंट एक्सप्रेस ,
इट फील्स ग्रेट व्हेन यू फाइंड योर प्रिंसेस।
लेकिन वो एज यूजवल मेरी न थी ,
हर लव स्टोरी हैप्पी हो ऐसा कहीं लिखा नहीं।
हर लव स्टोरी पूरी हो कांट से ,
पर हर लव स्टोरी में चाहत बेशुमार हो वी कैन से।
याद रहेगी मुझे आँखे वो जुल्फे ,
उसकी वो छप छप और वो बारिश वाले नगमे।
हर इंसान के साथ एक बार ऐसा होता है ,
जब लव एट फर्स्ट साईट का रंग उस पर चढ़ता है।
ये रंग बहुत ही खास है
क्यूँकि ये पहले प्यार का पहला एहसास हैं।
No comments:
Post a Comment