Tuesday, September 4, 2018

अधूरी कहानी Adhuri Kahani


कहते है भगवान ने हर किसी के लिए किसी को बनाया है ,
शायद इसी कारण उसने हमे उस दिन मंदिर में मिलाया है। 

टूरिस्ट तुम थी पर गाइड मैं था ,
क्वेश्चन तुम्हारा था पर फर्स्ट क्रश मेरा था। 

आजकल फेसबुक का बड़ा सहारा है ,
कई प्रेम कहानियों की कश्ती का ये किनारा है। 

स्लोली -स्लोली चुपके -चुपके चैटिंग होना शुरू हुई ,
टूरिस्ट-गाइड से क्लोज फ्रेंड बनने की कहानी बुनना शुरू हुई। 

रिश्ता ऐसा बढ़ता गया ,
शादी का सपना संजोया गया। 

लेकिन वो लव स्टोरी का जिसमे ट्रायंगल न हो ,
और वो परिवार क्या जिसमे दीदी का देवर न हो। 

घरवालों ने जब दीवाने देवर से रिश्ता तुम्हारा तय किया ,
मेरे दिल की धड़कनों ने धड़कना ने ज़रा कम किया। 

भगवान् को भी शायद ज़रा तरस आया होगा ,
इसी कारण उसने दीवाने देवर का पर्दाफ़ाश करा होगा। 

रिश्ता टूटा जल्दी से ,
उम्मीदे बड़ी फुर्ती से। 

मगर भगवान् ने कुछ और ही चाहा था ,
इसी कारण उसे बीच राह में बुलाया था। 

कैसा तू निष्ठुर है  ?
प्रेम कहानी का दुश्मन है । 
जिस अग्नि के साथ फेरे लेना हम चाहते थे ,
उसी अग्नि से तूने उसे जिन्दा  जिन्दा जलाया था।    

वो चली गई बस चली गई ,
अकेले मुझे इस दुनिया में छोड़ गई। 

बस उसकी वो बाते है और वो मुलाकातें है ,
कुछ पुरानी निशानियाँ  और वो हसीन राते है। 

अगले जन्म में फिर मिलेंगे ,
प्यार की नई कहानी बुनेगें। 

दुनियाँवाले देखते रह जायेंगे ,
ये दिलवाले तो अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...