Saturday, August 4, 2018

यारियाँ

दुनिया में भगवान ने रिश्ते कई बनाये है ,
कुछ रिश्ते हमने भी दिल से निभाए है। 

दोस्ती का रिश्ता ऐसा ही कुछ खास है ,
इस रिश्ते के कारण ही जीवन हमारे पास है। 

ये रिश्ता स्कूल से उम्रभर तक चलता है ,
जन्म से लेकर मरण तक साथ हमारे रहता है। 

दुःख में हाथ , सुख में साथ यार हमारे निभाते है ,
जीवन की हर डगर में सदा ये मुस्कुराते है। 

यार से प्यारा कोई नहीं ,
यार जैसा सहारा कहीं नहीं। 

रब से है बस यही दुआ ,
यारियों से दूर रहे सारी बला। 

एक-एक यार को मेरी दुआएँ ,
जीवन में तुम्हारे खुशहाली छाए। 

बस इतना सा ही ध्यान रखना ,
मुझे सदा ही याद करना।

6 comments:

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...