कुछ रिश्ते हमने भी दिल से निभाए है।
दोस्ती का रिश्ता ऐसा ही कुछ खास है ,
इस रिश्ते के कारण ही जीवन हमारे पास है।
ये रिश्ता स्कूल से उम्रभर तक चलता है ,
जन्म से लेकर मरण तक साथ हमारे रहता है।
दुःख में हाथ , सुख में साथ यार हमारे निभाते है ,
जीवन की हर डगर में सदा ये मुस्कुराते है।
यार से प्यारा कोई नहीं ,
यार जैसा सहारा कहीं नहीं।
रब से है बस यही दुआ ,
यारियों से दूर रहे सारी बला।
एक-एक यार को मेरी दुआएँ ,
जीवन में तुम्हारे खुशहाली छाए।
बस इतना सा ही ध्यान रखना ,
मुझे सदा ही याद करना।
👌👍
ReplyDeleteThanks..keep liking
Delete👌
ReplyDeleteThanks.. keep showering support
DeleteKkk yaar....nic
ReplyDeletethanks..keep liking
ReplyDelete