जो खो गए किसी दरिया में।
ये बेहतरीन लम्हें ज़िन्दगी के ,
चले गए किसी नई दुनिया में।
इन पलों में आँसु थे ,
इन पलों में मोती।
इन पलों में ख़ुशियाँ थी ,
जीवन की एक ज्योति।
बन गए ये क्षण भूले - बिसरे ,
जो जीवन से पुरे खिसके।
इन लम्हों को याद करुँ ,
इनकी कमी में उदास रहूँ।
बचपन की वो यादें जब भी याद करुँ ,
आँखों में नमी दिल में फ़रियाद करुँ।
इधर - उधर जाना, कुछ न कुछ करना ,
जब चाहे जहाँ , वहाँ हो जाए रवाना।
किसी का प्यार, किसी की तकरार
किसी का झगड़ा घर पर पंगा।
बड़े हुए सब भूल गए ,
अकेले दुनिया मे रह गए।
याद आते है मुझे वो हसीन लम्हें ,
जिनसे जुड़े मेरे जीवन के पन्नें।
वो लोग , वो पल , वो बातें
जो मुझे अब भी याद आते।
यादें बड़ी निर्दयी है ,
सबको बहुत रुलाती है।
एक आद ज़रूर हँसाती है ,
वरना बाकी सब रुसवाती है।
आगे से कुछ ऐसा हो जाए ,
ये मेरी क़ैदी बन जाए।
रहे मेरे पास वे पल ,
जो बीत गए पुराने कल।
👍
ReplyDeletethanks..keep liking
ReplyDeleteNic 1
ReplyDeleteThanks.. Keep liking
Delete👍
Delete