Monday, August 13, 2018

स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighters)

जय हो मेरे स्वतंत्रता सेनानी ,
याद रहेगी सदा आप सब की कहानी। 

आप सब आये थे ,
कुछ न कुछ लाये थे। 

मंगल पांडे आये थे , क्रांति को लाये थे। 
रानी झाँसी आयी थी , वीरांगनाओ को लायी थी। 

भगतसिंह आये थे , वीरता को लाये थे। 
गाँधी बाबा आये थे ,सत्याग्रह को लाये थे। 

सुभाष जी आये थे , हिन्द फ़ौज लाये थे। 
पटेल मोहदय आये थे , एक राजस्थान लाये थे। 

बाबा साहब आये थे , सविंधान को लाये थे। 
तिलक जी आये थे , स्वराज को लाये थे। 

आप सब ने इस धरा को पावन बहुत किया है ,
आप के कारण ही हम सबने जीवन को जिया है। 

 गुलाम रहते , मज़बूर होते 
आप सब यदि एक साथ न होते। 

आप सब ने बढ़ाया भारत की शान को ,
अब हम बनाएंगे भारत की नई पहचान को। 

जय हिन्द। 

2 comments:

Featured Post

नारी-शक्ति

एक सुन्दर ,सलोनी प्यारी सी  लड़की की ये कहानी है।  जिसकी शादी थी दो दिन में बदली उसकी जिन्दगानी है।  जा रही थी वह बाज़ार कुछ अँध...